संरक्षक की कलम से ...


संरक्षक की कलम से ...
ग्रामीण संस्कृति ही जिस देश की विरासत हो उस विशाल देश भारत की आत्मा बसती है गावों में ।

जनपद - महराजगंज का विकास खण्ड - पनियरा शिक्षा की दृष्टि से सबसे पिष्टड़ा क्षेत्र है यहां ज्यादातर लोग गरीब हैं । विज्ञान संकाय का कोई विद्यालय इस क्षेत्र में स्थापित नहीं था । इसलिए यहाँ के बालक एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा मुख्य रूप से विज्ञान बर्ग की शिक्षा के लिए सुदूर जाना पड़ता था । जिससे अधिकांश बालक / बालिकाएं 10th स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद दूरी व घनाभाव के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे । अभिभावकों एवं बच्चों की इस समस्या का सामना हमने एक अभिभावक के रूप में स्वयं किया और उसी क्षण मन में विचार आया कि क्यों न क्षेत्र के बालक / बालिकाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विज्ञान वर्ग , कला वर्ग विद्यालय की स्थापना की जाय जिससे इस विकट समस्या का समाधान हो सके । इस हेतु दल सिंगार इण्टर कालेज रतनपुरवा मंसुरगंज महराजगंज की स्थापना की गई है इण्टर स्तर पर विज्ञान वर्ग व कला वर्ग की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज मान्यता प्राप्त है । विद्यालय नित नवीनतम योजनाओं के साथ - साथ प्रगति पथ पर अग्रसर होते बालक / बालिकाओं के शिक्षा उन्नयन हेतु कृत संकल्पित है l

अपने सभी शुभचिन्तकों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ , तथा उम्मीद करता हैं । विद्यालय को आगे बढ़ाने में आपका सहयोग व समर्थन प्राप्त होता रहेगा l

संरक्षक

रामचन्द्र यादव

मो:- +91- 9450575353

© Copyright © Dal Singar Inter College 2022-23. All Rights Reserved. | Powered by Tech Relevant