दल सिंगार इण्टर कालेज रतनपुरवां मंसूरगंज महराजगंज

प्राचार्य की कलम से ...
आपको यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि यह विद्यालय अत्यन्त ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया गया है । सत्र के आरम्भ के अवसर पर हम छात्र / छात्राओं अभिभावकों , अध्यापकगण को बधाई देते हुए प्रवन्ध समिति के सदस्यों के परिश्रम की प्रशंसा करते है । इस विद्यालय में आज के परिवेश में विज्ञान के महत्व को देखते हुए उसकी पढाई की विशेष व्यवस्था की गई । है । इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए कम्प्युटर शिक्षा की पृथक व्यवस्था कराई गई है । साथ ही साथ छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु विद्यालय की पुस्तकालय से पुस्तके उपलब्ध करायी जायेंगी , जिससे अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की पुस्तकें क्रय करने की आवश्यकता न हो ।
अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ इस संस्था से जुड़कर यह अनुभव किया हैं कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है , केवल आवश्यकता है इन्हें परखने एवं निखारने की । अतः हमारा प्रयास होगा कि यहां अध्ययन करने वाले छात्र / छात्राओं को वह सभी शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करायी जाय जिससे उनका जीवन बेहतर और भविष्य उज्जवल हो सके ।
हम अभिभावकों / प्रबुद्धजनों से शैक्षणिक गुणवत्ता / संसाधनों में सुधार हेतु सुझाव आमंत्रित करते हैं इस सहयोग के लिए हम आपके आभारी रहेंगे ।

प्रधानाचार्य

गुलाब चन्द


संरक्षक की कलम से ...
ग्रामीण संस्कृति ही जिस देश की विरासत हो उस विशाल देश भारत की आत्मा बसती है गावों में ।
जनपद - महराजगंज का विकास खण्ड - पनियरा शिक्षा की दृष्टि से सबसे पिष्टड़ा क्षेत्र है यहां ज्यादातर लोग गरीब हैं । विज्ञान संकाय का कोई विद्यालय इस क्षेत्र में स्थापित नहीं था । इसलिए यहाँ के बालक एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा मुख्य रूप से विज्ञान बर्ग की शिक्षा के लिए सुदूर जाना पड़ता था । जिससे अधिकांश बालक / बालिकाएं 10th स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद दूरी व घनाभाव के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे । अभिभावकों एवं बच्चों की इस समस्या का सामना हमने एक अभिभावक के रूप में स्वयं किया और उसी क्षण मन में विचार आया कि क्यों न क्षेत्र के बालक / बालिकाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विज्ञान वर्ग ,..... Read More

संरक्षक

रामचन्द्र यादव


प्रबन्धक की कलम से ...
हमारे प्रेरणा स्त्रोत जिनकी प्रेरणा एवं मार्ग निर्देशन से यह स्वप्न साकार हुआ है ।
" विद्वानम् सर्वत्र पूज्यते "
'की परिकल्पना से प्रेरित होकर हमने आज की इस भौतिक युग की प्रतिस्पर्धा में ग्रामीण। अंचल के छात्रों की भागीदारी और उन्हें स्वावलम्बी बनाने की दिशा में हैं। विद्यालय खोलकर उच्च शिक्षा देने का प्रयास किया है। | आइये! शिक्षा के प्रांगण में एक ऐसा वट वृक्ष लगायें जो ज्ञान की दलालता का प्रतीक है तो ही, साथ ही साथ इसकी छाया में हम प्राप्त करें - ज्ञान, यश, समृद्धि और है सुखमय जीवन जीने का मूल मंत्र।

प्रबन्धक

रामरतन यादव

Photo Gallery

 

© Copyright © Dal Singar Inter College 2022-23. All Rights Reserved. | Powered by Tech Relevant